आखिरकार टीवी एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh ) और एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने आखिरकार अपने फैंस को खुशखबरी दे दी है. दोनों सितारों का अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का टीजर रिलीज कर दिया है. 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' (Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi) में लीड रोल निभा चुके दोनों सितारों ने अब जावेद अली (Javed Ali) और अन्वेषा (Anwesshaa) द्वारा गाए गए निभाए गए म्यूजिक वीडियो 'वो कशिश' (Wo kashish) में एक साथ नजर आएंगे. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग गाने का टीज़र शेयर किया है.
टीजर शेयर करते हुए शाहीर ने म्यूजिक वीडियो की रिलीज डेट का भी खुलासा किया. 'क्या आप लोग 'वो कशिश' के लिए उत्साहित हैं? यह आखिरकार 16 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है'
टीजर में शहीर शेख और एरिका फर्नांडीस को एक साथ डांस करते हुए दिखाया गया है, लेकिन वे एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए काफी परेशान नजर आ रहे हैं. क्लिप फिर उन दोनों के एक साथ शानदार समय बिताने के फ्लैशबैक देती है. वीडियो में वे एक-दूसरे के साथ प्यार में डूबे हुए दिखाई देते हैं. हालाँकि, आखिर में, एरिका का परिवार उसे, किसी और से मिलवाता है, जबकि शहीर अपने कमरे में परेशान होकर मोबाइल पर एक्ट्रेस की तस्वीर देखता रहता है.
ये भी देखें: 'Gadar: Ek Prem Katha' को फिर से सिनेमाघरों में किया जाएगा रिलीज, मेकर्स ने लिया ये फैसला