पॉपुलर कॉमेडी टीवी शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' (Sarabhai vs Sarabhai) को भला कौन भूल सकता है. आज भी दर्शको को मोनिशा की की चुलबली शरारतें, इंद्रवर्धन और माया की नोक-झोंक आज भी दर्शकों को याद है.
अब हाल ही में 'साराभाई वर्सेज साराभाई' स्टार को एक साथ देखा गया. रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टा हैंडल पर गेट टू गेदर का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें रुपाली के अलावा रत्न पाठक शाह, सतीश कौशिक और राजेश कुमार उर्फ़ रोशेस भी नजर आए.
रूपाली ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'कुछ दोस्ती जीवन भर चलती है.' 'साराभाई भाई वर्सेज साराभाई' के फैंस इस टीम को एक बार फिर साथ देखकर बहुत खुश हुए और उन्होंने इस वीडियो पर रिएक्शन भी दिया। एक यूजर ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'इतने लंबे समय के बाद साराभाई परिवार को एक साथ देखकर बहुत खुशी हुई.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपको एक बार फिर वापसी करनी चाहिए क्योंकि यह बेस्ट शो में से एक है.' 'साराभाई वर्सेज साराभाई' 2004 और 2006 के बीच दो साल तक चला. इसके बाद फैंस की डिमांड पर इसे साल 2017 में फिर से ऑनएयर किया गया था.
ये भी देखें : Akshay Kumar उत्तर प्रदेश में बाइक चलाते आए नजर, हाथ जोड़कर किया फैंस का अभिवादन