टीवी के फेमस कॉमेडी शो साराभाई वर्सज साराभाई में साथ काम करने वाली एक्ट्रेस रत्ना पाठक और रुपाली गांगुली एक बार फिर साथ नजर आने वाली है. दोनों एक जल्द ही फ्लिपकार्ट के विज्ञापन में नजर आने वाली हैं.
विज्ञापन में रत्ना और मोनिशा अपने किरदारों के गेटअप में दिखाई दी. रत्ना एक खूबसूरत साड़ी, बोट-नेक ब्लाउज़ में माया साराभाई के रोल में नजर आई है, जबकि रुपाली ने मोनिशा जैसा लाल सलवार सूट और ऑफ-व्हाइट दुपट्टा पहना हुआ है. वे एक दुकान पर हैं, जहां माया छूट पर किराने का सामान दिखाती है और दावा करती है कि वे मोनिशा के मायके से हैं. वहीं मोनिषा बताती है कि मायके का नही बल्कि छूट का कमाल है.
साराभाई वर्सेस साराभाई कल्ट क्लासिक शो है. हालांकि, जब शो आया था उस वक्त शो को कम टीआरपी मिली थी, जिसकी वजह से शो ऑफ एयर हो गया था. फैंस आज भी इस शो के बारे में बात करते हैं और इसक क्लिप्स शेयर करते रहते हैं.
इस शो में अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और रत्ना पाठक शाह फीमेल लीड में थीं. दोनों सास-बहू का किरदार निभा रही थीं. शो में उनकी खट्टी-मीठी नोक-झोंक को फैंस ने काफी पसंद किया.
वहीं इन दिनों रत्ना पाठक जहां बॉलीवुड फिल्मों में काफी एक्टिव चल रही हैं, वहीं रुपाली गांगुली टीवी शो अनुपमा से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. वहीं रुपाली ने हाल ही में बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर पॉलिटिक्स में भी एक्टिव हो गई हैं.
ये भी देखें: HBD: Shah Rukh Khan की लाडली Suhana मना रही अपना बर्थडे, Navya, Ananya समेत इन स्टार्स ने किया विश