अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि किसी ने उनके एक्स अकाउंट हैंडल को हैक कर लिया है.
इस पर बात करते हुए रुबिना कहती हैं, 'आप सोशल मीडिया पर सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते.' रुबीना अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, 'जब मेरा अकाउंट हैक हुआ तब मैं ट्रैवल कर रही थी. मुझे लगातार मैसेज आ रहे थे, लेकिन मैं ध्यान नहीं दे पा रही थी. बाद में मुझे पता चला कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है.'
एक्ट्रेस का कहना है, 'ऐसा मेरे अकेले के साथ नहीं हुआ है. मुझसे पहले भी कई लोगों के अकाउंट हैक हो चुके हैं. अब यह हम पर डिपेंड करता है कि हम अपनी जिंदगी की डोर खुद संभालते हैं या आप अपनी कमान किसी और के हाथ में दे देते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'एक पब्लिक फिगर होने के नाते, हम अपनी लिमिट्स निर्धारित कर सकते हैं कि हम अपने जीवन का कितना हिस्सा सोशल मीडिया पर दिखाना चाहते हैं और कितना हम अपने तक ही सीमित रखना चाहते हैं.'
ये भी देखें : Salman Khan, Ranveer समेत ये स्टार्स अनंत के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए हुए रवाना, देखिए वीडियो