सोनी टीवी रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' 3 (Shark Tank India 3) के जज और OYO रूम्स के सीईओ रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) के घर में खुशी का माहौल है. रितेश ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. 7 दिसंबर को रितेश की पत्नी ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी खुद शार्क टैंक जज ने अपने फैंस को दी है.
रितेश ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की एक झलक भी शेयर की है. इस फोटो में न्यू बोर्न बेबी पापा रितेश की उंगली थामे नजर आ रहे हैं. हालांकि, रितेश बेबी का चेहरा सामने नहीं आया है.
इस फोटो के साथ रितेश ने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है, 'जीवन का चमत्कार इतना अद्भुत है, इसने हमारे दिलों को हमेशा के लिए बदल दिया है. हमारे अनमोल नन्हें आर्यन से मिलें. OYO के निर्माण में मैंने जो रातें बिना सोए बिताईं, वे अब पैरेंटहुड जर्नी के लिए वार्म-अप थीं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं इस समय पहले से कहीं अधिक खुश हूं। यह मेरी पत्नी गीत और मेरे लिए एक नया चैप्टर है. जिसे हम मिलकर लिख रहे हैं. यह प्यार, हंसी और खुशी से भरा है. जिसे केवल छोटा बच्चा ही ला सकता है.'
बता दें कि इसी साल अक्टूबर में रितेश ने अपनी पत्नी गीतांशा की प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इस बात की जानकारी उन्होंने एक फोटो शेयर करके दी थी.
ये भी देखें : Pankaj Tripathi ने खराब सिनेमा के बॉक्स ऑफिस हिट पर कही ये बड़ी बात, बोले- हमने गोबर बनाया और वो...