एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्मों में अपने दमदार किरदारों के लिए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ के चलते चर्चा में बने हैं. ये फिल्म 13 मई को रिलीज होने जा रही है. इसी फिल्म के प्रमोशन को लेकर एक्टर, रेमो डिसूजा (Remo D’Souza), मौनी रॉय (Mouni Roy) और सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) के रियलिटी शो DID लिटिल मास्टर्स (DID Li’l Masters) के मंच पर पहुंचे.
रणवीर और मौनी रॉय का वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है जिसमें एक्टर, मौनी की हॉटनेस पर फ़िदा होते नज़र आ रहे है। ये वीडियो खुद रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं, 'मौनी जी, देश में हीटवेव चल रहा है, कुछ तो रहम करो। वैसे अगर यहां ज्यादा गर्म होगा तो मेरे पास कुछ है.' रणवीर फिर फायर एक्सटिंग्विशर दिखाते हैं.
रणवीर ने और भी कुछ वीडियो शेयर किए है जिसमें से एक में वो और रेमो डिसूजा हाथ पकड़े हुए है तो वहीं दूसरी में रणवीर सोनाली के साथ फिल्म सरफरोश की शायरी करते दिख रहे हैं.
ये भी देखें : Jayeshbhai Jordaar का पहला गाना 'Firecracker' आउट, अग्रेजी बीट पर रणवीर ने लगाए देसी ठुमके