दूरदर्शन ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है. राम लला की वापसी के बाद एक फिर टीवी सीरियल 'रामायण' भी दूरदर्शन टीवी चैनल पर वापसी करने को तैयार है.
दूरदर्शन ने ट्वीट में लिखा, 'धर्म, प्रेम, और समर्पण की अद्वितीय गाथा...एक बार फिर आ रहा है पूरे भारत का सबसे लोकप्रिय शो 'रामायण', जल्द देखिए DDनेशनल पर.'
22 जनवरी को आयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. जहां रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण यानी सुनील लहरी आयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान फैंस दोनों को देखकर काफी खुश हो गए थे. फैंस के इस प्यार को देखकर एक बार फिर से रामायण को टेलीकास्ट करने का फैसला लिया गया है.
पॉपुलर सीरीज जो मूल रूप से 25 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक डीडी नेशनल पर प्रसारित हुई थी. इस सीजन ने 82 प्रतिशत की रिकॉर्ड-तोड़ दर्शकों की संख्या हासिल की, जिससे यह उस समय दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टेलीविजन सीरीज बन गई.
इस सीरीज को कोविड के दौरान भी प्रसारित किया गया था, तब भी इतिहास रच दिया था. उस दौरान इसे बंपर रेटिंग मिली थी. दूरदर्शन टीवी पर वापसी के अलावा, शेमारू टीवी ने 3 जुलाई, 2023 से रामानंद सागर की रामायण का भी प्रसारण किया, जो हर सोमवार से रविवार शाम 7:30 बजे प्रसारित होता है. रामायण के इस वर्जन में 20 खंडों में 152 एपिसोड हैं, जो नई पीढ़ी के दर्शकों को इस पौराणिक श्रृंखला के जादू का अनुभव करने की अनुमति देता है.
ये भी देखें: Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani ने पीए मोदी के अह्वान पर बदला इरादा, यहां करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग?