पति आदिल खान दुर्रानी ( Adil Khan Durrani) से तलाक नहीं लेने का दावा करने के एक महीने बाद राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अब कहा है कि वह जल्द ही तलाक लेंगी. किसी महिला के नाम लिए बिना ही राखी ने कहा कि, 'आदिल जिससे भी शादी करना चाहे उससे कर सकता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'अब मेरी खुशी का राज यही है कि अब मेरा तलाक होने वाला है और अब मैं आजाद होने वाली हूं. जीवन में कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें छोड़कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए.'
वहीं हमेशा मीडिया से घिरी रहने वाली राखी को जब मलाइका अरोड़ा वायरल का वायरल वॉक की स्टाइल करने को कहा तो, राखी भी तुरंत शुरू हो गई और मलाइका का वॉक स्टाइल कॉपी करती दिखीं. लेकिन कुछ यूजर्स को राखी की यह हरकत पसंद नहीं आई और उन्हें 'शेम ऑन यू' कह दिया.
बता दें, राखी ने इस साल की शुरुआत में आदिल के साथ अपनी शादी की अनाउसमेंट की थी, और कुछ हफ्तों बाद, आदिल के खिलाफ घरेलु हिंसा और चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था.
जिसके बाद आदिल को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि इन रमजान का महीना चल रहा और राखी रोजे रख रही हैं. इसी बीच उन्होंने इफ्तार पार्टी भी रखी थी.
ये भी देखें : Sreejita De ने अनाउंस की अपनी शादी की डेट, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग लेंगी फेरे