राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने पति आदिल दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के खिलाफ चोरी और घरेलु हिंसा के तहत मुंबई के ओशिवारा में केस दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने 7 फरवरी को आदिल को गिरफ्तार किया था. जिसे अब रिमांड के लिए अंधेरी अदालत में लाया गया था.
इसके आलावा बुधवार को राखी ने अपने बयान में कहा कि, 'आदिल मेरे साथ पिछले साथ महीने से मारपीट कर रहा था. आदिल मुझे बहुत टॉर्चर किया है. लेकिन मेरी मां हमेशा कहती थी कि औरतों को सहना पड़ता हैं.' राखी ने आगे कहा, 'पुलिस मेरे घर में इन्वेस्टिगेशन के लिए आई थी वो सभी जांच कर रही है. मेरे घर में अभी भी गिलास टूटा हुआ पड़ा है जिससे मुझे आदिल ने मारा था.'
इसके बाद राखी से पूछा क्या आदिल ने पहले से शादी की थी?' जिसके जवाब में राखी ने कहा, 'ये बात सच है लेकिन मैं आपको जल्द प्रूफ दूंगी.' हालांकि राखी के एक्स-हस्बैंड रितेश उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
रितेश सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, 'राखी झूठ नहीं बोल रही है यह दूसरी बार उसके साथ धोखा हुआ है.' बता दें, राखी ने पिछले साल 29 मई आदिल के साथ निकाह किया था.
ये भी देखें : Raveena Tandon ने पहली बार Akshay Kumar से सगाई टूटने पर की बात, बोलीं- अभी भी मेरे सिर पर अटकी हुई है