राखी सावंत (Rakhi Sawant) इस साल रोजा रखती नजर आ रही हैं. बीते शनिवार को उन्होंने एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें उनके दोस्त शामिल हुए और उनके घर पर पैपराजी भी मौजूद रही. वीडियो में राखी ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं.
वहीं रोजा खोलने से पहले एक्ट्रेस इबादत करती दिखी. इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा, 'रोजा मैंने इसलिए भी रखा है कि मेरी जिंदगी में सारी चीजें अच्छी हो जाए जो भी तकलीफे है जिंदगी में वो निकल जाए.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'रोजा सिर्फ भूखे रहने का नाम नहीं है, कुछ बुरे लोगों को माफ़ भी कर देना चाहिए ताकि आप अपने जीवन में आगे बढ़े.'
अब राखी की इफ्तार वीडियो वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स के कॉमेंट्स आने शुरू हो गए. एक यूजर ने लिखा, 'वह कभी ईसाई है..वह कभी मुस्लिम है...जो भी करो बस दिल साफ रखो.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक जिंदगी में अमर अकबर एंथनी...'
इससे पहले राखी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कि उन्होंने रमजान के शुभ महीने में अपना पहला रोजा रखा है. उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरा पहला रोजा'.
ये भी देखें : Nawazuddin Siddiqui ने पत्नी Aaliya Siddiqui और भाई के खिलाफ दर्ज किया मानहानि का केस, 100 करोड़ की मांग