हिट टेलीविजन शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' (Sarabhai vs Sarabhai) में रोसेश साराभाई का किरदार निभाने वाले राजेश कुमार (Rajesh Kumar) के जीवन में एक ऐसा दौर आया जब उन्होंने एक्टिंग छोड़कर खेती करने का फैसला किया और खुद को पांच में एक किसान के रूप में विकसित किया.
राजेश ने इस बात का खुलासा राजश्री अनप्लग्ड यूट्यूब चैनल के साथ अपने एक नए इंटरव्यू में किया. जब 'साराभाई वर्सेस साराभाई' का सेकंड सीजन फ्लॉप हो गया था. इसके बाद साल 2017 में उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि वह शो बिजनेस की मार से तंग आ चुके थे और जिस तरह का काम उन्हें मिल रहा था, उससे वह संतुष्ट नहीं थे.
लेकिन उन्हें खेती करने की भी नॉलेज नहीं थी फिर भी उन्होंने एक्टर से एक किसान बनने में अपना हाथ आजमाया. एक्टर का कहना है कि उन्होंने 20 एकड़ जमीन में 15 हजार से ज्यादा पेड़ लगाएं. हालांकि इस चार सालों में राजेश की पूरी सेविंग खत्म हो चुकी थी और इन सब के बीच महामारी आईं और वह दिवालिया हो चुके थे.
एक्टर ने बताया कि नेचर ने भी मेरा साथ नहीं दिया और उनपर बहुत सारा कर्ज हो गया था. लेकिन एक्टर ने अपनी इस जर्नी में काफी कुछ सीखा उन्होंने हार नहीं मानी और एक्टिंग करियर में वापस आ गए. राजेश को आखिरी बार वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'हड्डी' में देखा गया था.
ये भी देखें : Trisha Krishnan ने Mansoor Ali Khan को किया माफ, पोस्ट शेयर करते हुए दी माफी