बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) ने आखिरकार अपनी नन्ही परी का चेहरा रिवील कर दिया है. कपल हाल में ही बेटी नव्या वैद्य के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.
जहां नव्या अपनी मां दिशा की गोद में नजर आ रही है. वायरल वीडियो में वाइट ड्रेस और पिंक हेयर बैंड लगाए नव्या बेहद क्यूट लग रही है.अब नव्या की प्यार भरी मुस्कान पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं.
हर कोई नन्ही परी की तारीफें कर रहा है. दिशा परमार ने 20 सितंबर 2023 को अपनी बेटी को जन्म दिया। करीब एक महीने बाद दोनों ने उसका नामकरण समारोह रखा। कपल ने अपनी बेटी का नाम नव्या वैद्य रखा है.
ये भी देखें - Lahore 1947- एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देगी Sunny Deol और Preity Zinta की जोड़ी?