'बिग बॉस 16' फेम प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) ने हाल में एंटरटेनमेंट जर्नी के बारे में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है. इस दौरान प्रियंका का बॉडी शेमिंग पर दर्द छलका है.
प्रियंका ने ईटाइम्स से बात करते हुए बताया कि बीते करियर में वह बॉडी शेमिंग का शिकार हुई हैं. यहां तक कि 'बिग बॉस' के घर में भी.
उन्होंने कहा, 'अब तो काफी जागरुकता है इस चीज को लेकर, लेकिन लोग अभी भी ओवरवेट और अंडरवेट होने पर बॉडी शेमिंग करते हैं. मुझे कम वजन होने पर बॉडी शेम किया गया.
मुझे ऐसा लगता है कि 25 साल के बाद बॉडी को एक्सरसाइज की जरुरत होती है. ऐसा नहीं है कि हॉट फिगर के लिए वर्कआउट करते हैं, फिजिकली हेल्दी रहने के लिए भी इसकी जरुरत है. सबकी अपनी पसंद है कि वो क्या करना चाहते हैं.
प्रियंका ने कहा, 'जब मुझे पतला होने पर बॉडी शेम किया गया तो मैंने अपना कॉन्फिडेंस खो दिया. मुझ पर असर पड़ा, लेकिन मैं बहुत जिद्दी हूं और जैसा कि मैंने कहा कि मैं बहुत जल्दी बुरा नहीं मानती हूं. लेकिन हां, असर तो पड़ता है.
आगे कहा, 'मैं लोगों के बीच उठने-बैठने में अजीब महसूस करती थी. जब मैं एंकरिंग करती थी, तब वे कॉमेंट करते थे 'अरे ये तो छोटी सी बच्ची है पतली सी दुबली सी...' वो लोग इसी वजह से मुझे इवेंट्स नहीं देते थे.'
जब मैं मुंबई आईं तो मुझे कई रिजेक्शन मिले, जो कि जरूरी है. वहीं रिजेक्शन आपको दूसरा इंसान बनाता है. तो भगवान की कृपा से मुझे बहुत स्ट्रगल नही करना पड़ा.. शायद मैं फोकस और मेहनती थी और भगवान मुझे मौका देता गया.
बता दें कि प्रियंका ने 'उडारिया' और 'तेजो' टीवी सीरियल से पहचान बना ली थी. लेकिन रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' से उनकी किस्मत बदल गई.ऑडियंस ने उनको काफी पसंद किया. सलमान खान और फराह खान ने प्रियंका को हीरोइन मेटेरियल कहा और दीपिका पादुकोण से तुलना की.
ये भी देखें: Ganapath Teaser Out: फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, 2070 AD की दुनिया में योद्धा के रूप में दिखा गणपत