दिवंगत एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) के पिता शंकर बनर्जी ने कहा कि, 'वह तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के इस कदम से बहुत दुखी हैं. उनका कहना है कि, 'वो एक पिता होने के नाते तुनिषा के मां वनिता शर्मा का दर्द समझ सकते हैं. 20 साल की तुनिषा 24 दिसंबर को अपने टीवी शो 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर मृत पाई गई थीं.
तुनिषा के बारे में आजतक से बात करते हुए प्रत्यूषा के पापा ने कहा, 'जब मैंने तुनिशा के बारे में खबर पढ़ी तो मुझे बहुत दुख हुआ. अचानक मेरे पुराने घाव ताजा हो गए. एक पिता होने के नाते मैं अभी तुनिषा की मां की हालत समझ सकता हूं.' शंकर बनर्जी का कहना है कि, 'जब कोई जानबूझकर सुसाइड करता है तो वो कोई न कोई नोट छोड़कर जाता है जिससे दूसरों को परेशानी न हो लेकिन मैं कह सकता हूं कि यह 100 फीसदी हत्या का मामला है.'
ये भी देखें : 'Bigg Boss 16': लेटेस्ट एपिसोड में परिवार तक पहुंची बात, Sumbul ने डाला Tina Dutta पर गंदा पानी
इसके पहले टीवी एक्ट्रेस नेहता मेहता ने कहा था कि तुनिषा की मौत ने उन्हें प्रत्युषा की याद दिला दी. उन्होंने तुनिषा की मौत को मर्डर बताया और कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो तुनिषा की मौत को मैं जितना समझ सकती हूं, यह मुझे मर्डर जैसा लगता है.' बता दें, 2016 में 24 साल की उम्र में प्रत्युषा ने आत्महत्या कर ली थी.