स्टार प्लस शो 'झनक' (Jhanak) कुछ दिन पहले ही दर्शकों के बीच आया है और इस शो ने अपने दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. शो में हिबा नवाब (Hiba Nawab), क्रुशाल आहूजा (Krushal Ahuja), चांदनी शर्मा, ऋषि कौशिक और डॉली सोही (Dolly Sohi) प्रमुख भूमिकाओं में हैं. लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉली सोही झनक शो छोड़ दिया है और इसकी वजह कैंसर बताई जा रही है.
एक्ट्रेस को पिछले साल सितंबर में सर्वाइकल कैंसर का पता चला था और वह इससे जूझ रही हैं. हालांकि, अपने कठिन समय में भी उन्होंने जीवन के प्रति पॉजिटिव दृष्टिकोण रखा. लेकिन अब उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया है और रेडिएशन और कीमोथेरेपी सेशन से गुजरने का जिक्र किया है. हाल ही में अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए डॉली सोही ने कहा कि उन्हें शो छोड़ना पड़ा क्योंकि वह अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहती थीं.
डॉली ने अपनी स्थिति के बारे में बताया था कि कीमोथेरेपी के दौरान भी वह काम कर रही थीं लेकिन अंडरगोइंग रेडिशन में चीजें अलग होती है.' उन्होंने आगे बताया था कि कीमोथेरेपी में डेली सोप के लिए काम करना जारी रखना संभव नहीं था और इसलिए मैंने शो छोड़ने का फैसला लिया.'
ये भी देखें - Poonam Pandey पर भड़के ट्रोलर्स जमकर सुनाई खरी-खोटी, कहा - इसे मानसिक देखभाल की जरूरत है!