ओडिशा के बालासोर में तीन-ट्रेन दुर्घटना ने देश भर के लोगों को हिला कर रख दिया है. जहां इस घटना को सुनते ही बॉलीवुड सेलेब्स दुःख जताया. वहीं अब टीवी स्टार्स ने इस दुखद खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'अनुपमा' (Anupamaa) फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'सुबह की शुरुआत इस तरह की भयावह और दिल तोड़ने वाली खबर से हुई. मेरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ है, जिन्होंने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है और मैं उन सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं, जो घायल हुए हैं.'
वहीं अर्जुन बिजलानी ने त्रासदी से प्रभावित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की. अर्जुन ने भी ट्वीट किया, 'ओडिशा ट्रेन त्रासदी के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और जान गंवाने वालों के परिवारों को शक्ति मिले. ईश्वर उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने का साहस दे.'
दीपिका चिखलिया ने लिखा, 'गहरा दुख हुआ, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो और मृतकों को शांति मिले. इसके अलावा रेणुका शहाणे ने लिखा, 'कितनी भयानक त्रासदी है! बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.' बता दें, ट्रेन हादसे में कम से कम 238 लोग मारे गए और अन्य 900 घायल हो गए.
ये भी देखें : Hina Khan पहुंची वाराणसी, लोगों से बचने के लिए एक्ट्रेस को करना पड़ा लंबा घूंघट, लिया गंगा मां का आशीर्वाद