पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में 5 साल के लीप के बाद कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं. नए किरदारों की बात करें तो शो में अब आभा भटनागर छोटी अनु की भूमिका में हैं, वहीं शो में अब सुकीर्ति कांडपाल (Sukirti Kandpal) भी नजर आ रही हैं.
बता दें, हाल ही में मुस्कान बामने उर्फ़ पाखी ने शो को अलविदा कहा है क्योंकि वह कम उम्र में मां की भूमिका नहीं निभाना चाहती थी. अब इस एक्ट्रेस को चांदनी भगवानी (Chandni bhagwanani) ने रिप्लेस किया है. चांदनी ने इस खबर को पिंकविला के साथ कंफर्म किया है और कहा, 'मैंने 'मैं अमिता का अमित', 'झल्ली अंजलि' और 'तुम ही बंधु' में जैसे शो में लीड रोल किया है. लेकिन एक भी शो मेरी मां ने नहीं देखा क्योंकि वो अब एक ही टीवी शो देखती हैं 'अनुपमा' और मुझे खुशी है की अब मैं इस शो का हिस्सा हूं.'
शो में लीप के बारे में बात करते हुए चांदनी ने कहा, 'शो में लीप को लेकर मेरे मन में भी सवाल थे, लेकिन क्रिएटिव्स ने मुझे सब कुछ बहुत अच्छे से समझाया कि टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ये प्लान सही नहीं है अब और अगर ऐसा हुआ भी तो मुझसे 40 साल के व्यक्ति का किरदार निभाने के लिए नहीं कहा जाएगा क्योंकि मैं वैसा नहीं दिखती.'
ये भी देखें : Sharmila Tagore का बड़ा खुलसा, कैंसर की वजह से छोड़ा था 'Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani'