टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा (ccc) अपने बिजनेसमैन-पति आयुष्मान अग्रवाल (Ayushman Agrawal) के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. नेहा ने अपनी गोदभराई की रस्म की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. पोस्ट को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, 'इस छोटे से इंसान पर इतना सारा प्यार बरसाया जा रहा है जो यह अविश्वसनीय और जादुई है. यह गोद भराई मेरे लिए किसी सपने की तरह महसूस हो रही है. जिसे में शब्दों में बयां नहीं कर सकती.'
नेहा की पोस्ट पर यूजर्स ने कॉमेंट्स करते हुए उन्हें बधाई दी. वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा, 'आपको बेटी होगी.' बता दें, नेहा शादी के दस साल के बाद मां बनने जा रही हैं. नेहा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नेहा ने कहा था कि, 'जब मैंने अपनी प्रेगनेंसी अपने पति से शेयर की तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. नेहा ने 2012 में आयुष्मान से शादी की थी दोनों 2022 24 नवंबर को अपनी प्रेगनेंसी की अनाउसमेंट की थी. नेहा ने 'बालिका वधू', 'डोली अरमानों की' और 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' जैसे कई शो में नजर आ चुकी हैं.
ये भी देखें : Shilpa Shinde अपने कैमियो से हैं नाखुश, कहा- पहले पता होता तो ऑफर स्वीकार नहीं करती