एमटीवी रोडीज की मेंटर्स में से एक रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) अब रियलिटी शो का हिस्सा नहीं होंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणविजय के बाद नेहा धूपिया भी शो से बाहर हो रही हैं. नेहा धूपिया इस रिएलिटी शो की मेंटर्स और गैंग लीडर्स में से एक रही हैं.
WION को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने खुलासा किया है कि उन्होंने रोडीज छोड़ दिया है. नेहा ने बताया मैं इस साल 'रोडीज' का हिस्सा नहीं हूं. चीजें बदल गई हैं और यह हमारे और चैनल के बीच है. ' नेहा धूपिया लगभग 5 साल से रोडीज से जुड़ी हुई हैं. प्रिंस नरूला के साथ हुई लड़ाई के बाद एक्ट्रेस कई बार सुर्खियों में रही हैं.
ये भी देखें -Gangubai Kathiawadi का नया गाना Jab Saiyaan हुआ रिलीज, Alia Bhatt का दिखा प्यार भरा अंदाज
बता दें हाल ही में, रणविजय सिंघा, जो सालों से इस शो को होस्ट कर रहे हैं, उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया. वही रोडीज के अगले सीजन में अभिनेता सोनू सूद रणविजय की जगह लेंगे.