Nakuul Mehta Quit Bade Achhe Lagte Hain 2: सीरीयल 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में राम कपूर का किरदार निभाने वाले एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) का शो के साथ सफर खत्म हो गया है. डेढ़ साल तक शो में संतोषजनक काम करने के बाद नकुल को लगता है कि अब वो शो से जाने के लिए तैयार हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नकुल ने कहा कि 'शो को बहुत प्यार मिला, हालांकि जब हमने शुरुआत की तो लोगों को शक था कि क्या ये उतना कामयाब होगा? क्योंकि हमने एक आइकॉनिक शो लिया (और इसे फिर से बनाया). लेकिन ये शो लोगों को पसंद आया, मुझे लगता है कि यह वास्तव में खास रहा है. मैं काफी वक्त से इसका हिस्सा रहा हूं. कहानी कई जगहों पर जा रही है और मुझे लगता है कि आगे जाकर इसमें कुछ भी नया नहीं है जो मैं इसमें कर सकता हूं. मैं राम का किरदार निभाने को मिस करूंगा.'
ये भी देखें : Tunisha Sharma Death: डॉक्टर ने बताया- Sheezan Khan लगातार रो कर तुनिषा को बचाने की भीख मांग रहा था
अपने 10 साल के करियर में तीन टीवी शो कर चुके एक्टर ने स्वीकार किया कि अपने आखिरी टीवी शो इश्कबाज के बाद वह थक गए थे और इसलिए उन्होंने चार साल का ब्रेक लिया. उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि मैंने पिछले 18 महीनों में निर्माताओं और दर्शकों को अपना बकाया चुका दिया है. इसके अलावा आपको पता होना चाहिए कि आपको कब जाना है और अब जाने का समय आ गया है.'
नकुल ने आगे कहा कि 'मैं खुद को चुनौती देते हुए देखता हूं. मेरे पास बहुत सी चीजों को ना कहने और बड़ी चीजों के लिए खुद को सुरक्षित रखने का धैर्य और लचीलापन है.'