रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) 'रोडीज़ सीज़न 19' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस कुछ समय से काम से दूर थी. लेकिन अब रिया रियलिटी शो रोडीज़ सीज़न 19' में प्रिंस नरूला (Prince Narula ) और गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) के साथ एक गैंग लीडर के रूप में दिखाई देंगी.
एक्ट्रेस ने प्रोमो को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'संभल के रहना है या डर के? जो भी हो इग्नोर नहीं कर पाओगे.' वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक आउट फिट में कहती नजर आ रही है, 'आपको क्या लगा डर जाउंगी वापस नहीं आउंगी, अब डरने की बारी मेरी नहीं किसी और की है.'
'एमटीवी रोडीज' सबसे लंबे समय तक चलने वाले और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रियलिटी शो में से एक है. बता दें, सोनू सूद नए सीज़न के लिए होस्ट के रूप में वापस आ गए हैं. नए प्रोमो में वह इस बात का खुलासा करते नजर आ रहे हैं कि यह सीजन पहले वाले सीजन से ज्यादा टफ होगा और उनके साथ और भी कंटेस्टेंट जुड़ेंगे.
ये भी देखें : Karan Johar और Kartik Aaryan के बीच दूर हुई नाराजगी? लगाए जा रहे ये कयास