एक्ट्रेस मौनी रॉय 27 जनवरी को गोवा में बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. शादी गोवा के एक बीच पर होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वागाटोर बीच के पास स्थित डब्ल्यू गोवा होटल को इस खास दिन के लिए बुक किया गया है.
सूरज दुबई के एक बैंकर हैं. पहले खबर आई थी कि ये कपल दुबई में शादी करेगा.
खबर के मुताबिक शादी की तैयारियां भी पूरी हो गई हैं वेन्यू से लेकर मेहमानों की लिस्ट तक,सब कुछ फाइनल हो चुका है. अब बस शहनाई बजने की देर है.
ये भी देखें - OTT पर डेब्यू कर धमाल मचाने आ रहे Suniel Shetty, निभाएंगे रियल लाइफ अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार!
रिपोर्ट्स की मानें तो गेस्ट लिस्ट में करण जौहर, एकता कपूर और मनीष मल्होत्रा जैसे नाम शामिल हैं. ये एक डे वेडिंग होगी. शादी के बाद 28 जनवरी को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया है जहां ब्राइड और ग्रूम अपने दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाएंगे.