बिग बॉस 15 के ‘वीकेंड का वार’ में इस बार शो के होस्ट सलमान खान के साथ सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती नजर आएंगे. शो से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान और मिथुन चक्रवर्ती आपस में खूब मस्ती मजाक करते दिख रहे हैं. सलमान, मिथुन दादा की खूब टांग खींचते हैं. वहीं, मिथुन दा उनसे शिकायत करते नजर आते हैं.
वीडियो में दिखाई देता है कि सलमान खान, मिथुन चक्रवर्ती का स्वागत करते हैं. शो में मिथुन ‘हुनरबाज’ रिएलिटी शो का प्रमोशन करने आए हैं. सलमान खान और मिथुन ‘आई एम अ डिस्को डांसर’ गाने पर थिरकते नजर आएं. इतना ही नहीं दोनों ‘याद आ रहा है तेरा प्यार’ गाने पर भी डांस करते हैं.
ये भी देखें -'Tiku Weds Sheru' की सेट से Kangana Ranaut ने शेयर की फोटोज, आखिरी शेड्यूल की शुरू हुई शूटिंग
दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.