'झांसी की रानी' (Jhansi Ki Rani) समेत कई टीवी सीरियल्स की स्क्रिप्ट लिखने वाले मशहूर लेखक मेराज जैदी का निधन हो गया है. मेराज ने प्रयागराज के दांदूपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. वह 76 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे.
बता दें कि मेराज ने 'झांसी की रानी', 'वीर शिवाजी', 'शोभा सोमनाथ की', 'आपकी अंतरा', 'राजा का बाजा' जैसे कई हिट टीवी सीरियल्स में स्क्रिप्ट और डायलॉग लिखे थे. मेराज के तीन पीछे बेटे और दो बेटियां हैं.
ज़ैदी न केवल एक शानदार लेखक थे बल्कि वह देश के एक बहुत फेमस थिएटर निर्देशक, गीतकार और यहां तक कि एकत्र भी थे. उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'गोंगर 2' समेत कई सीरियल और फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है.
ये भी देखें - Shah Rukh Khan के साथ फिल्म करने वाले हैं Shreyas Talpade? Kangana Ranaut को लेकर कही ये बड़ी बात