'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में अपने स्ट्रैटेजिक गेम से प्रभावित कर चुके मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) और मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) जल्द 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आ सकते हैं. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक 'बिग बॉस' 17 के इन दोनों कंटेस्टेंट को स्टंट रियलिटी शो के लिए संपर्क किया गया है. जिनका इस शो में आना कन्फर्म है.
हालांकि इससे पहले स्टैंडअप कॉमेडियन को 'खतरों के खिलाड़ी' के 12वें सीज़न के लिए भी चुना गया था. लेकिन आखिरी वक्त में वीजा संबंधी दिक्कतों के चलते उन्हें शो से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद उन्हें 'बिग बॉस ओटीटी 2' भी ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने उसे भी रिजेक्ट कर दिया था.
इसके बाद उन्होंने 'बिग बॉस 17' में भाग लिया और विजेता बनकर निकले. जैसे-जैसे 'खतरों के खिलाड़ी 14' का इंतजार बढ़ रहा है, वैसे-वैसे अन्य कंटेस्टेंट को लेकर भी अटकलें लगने लगी हैं.
अन्य नाम जो चर्चा में हैं उनमें ईशा मालविया, समर्थ जुरेल, मोहसिन खान का नाम शामिल हैं. हालांकि, मेकर्स की ओर से इन्हें लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि शेयर नहीं की गई है.
ये भी देखें - Aamir Khan अपनी एक्स वाइफ और बेटे Azad संग पहुंचे मसूरी, फैंस संग वायरल हुई तस्वीरें