Karan Vohra becomes father: टीवी सीरियल 'इमली' (Imli) के एक्टर करण वोहरा के घर में खुशियों ने कदम रखा है. दरअसल, करण की पत्नी बेला (Bella) ने शादी के करीब 11 साल बाद जुड़वा बेटों को जन्म दिया हैं. करण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह खुशखबरी सबके साथ शेयर की. करण और बेला ने साल 2012 में शादी की थी. करण ने दिल्ली में दोस्तों के लिए बेबी शावर का फंक्शन आयोजित किया था, जिसकी तस्वीरें कपल ने शेयर की थी.
करण इमली में अथर्व के रोल में नजर आते हैं. करण की पत्नी बेला इन दिनों अपने मायके दिल्ली में हैं. करण उन्हें जल्द अपने पास मुंबई बुलाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा कि बच्चों से दूर रहना बहुत मुश्किल है. बेला की प्रेग्नेंसी के वक्त करण उनके साथ नहीं रह पाए थे और उन्हें इस बात का बहुत दुख भी है. हालांकि दोनों वीडियो कॉल पर हमेशा कनेक्टेड रहते थे.
आपको पता दें कि करण सीरियल महक से पॉपुलर हुए थे. शो में उन्होंने शौर्य का किरदार निभाया था. शो में उनके साथ समीक्षा जयसवाल थीं, जो महक के किरदार में नजर आती थीं.
ये भी देखें: Dimple Kapadia और Sunny Deol के अनसुने किस्से, उलझे रिश्तों के बीच सुलझी हुई प्रेम कहानी