Koffee With Karan 8 new Promo: करण जौहर (Karan Johar) के पॉपुलर टॉक शो 'कॉफी विद करण 8' (Koffee With Karan 8) का नया प्रोमो सामने आ गया है. इस शो के दूसरे एपिसोड में पहली बार सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) मेहमान बनकर आए हैं.
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर देओल ब्रदर्स का प्रोमो शेयर कर दिया है. शो में करण ने दोनों भाइयों का जोरदार स्वागत किया और सनी को 'गदर 2' (Gadar 2) फिल्म की सफलता के लिए स्टैंडिंग ओवेशन दिया यानी सनी के लिए खड़े होकर ताली बजाई.
इसके बाद 'गदर 2' की तारीफ करते हुए कई बातें की. बॉबी ने सलमान खान का मजेदार किस्सा भी सुनाया. प्रोमो के आखिरी में करण ने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म में धर्मेंद्र के किस के बारे में भी बात की.
इस प्रोमो के देखकर फैंस दूसरे एपिसोड के देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. यह शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर गुरुवार यानी 2 नवंबर को आएगा.
करण जौहर का शो हर गुरुवार को हॉटस्टार पर आता है. पिछली बार उनके शो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आए थे. इन दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए खूब मस्ता की थी.
ये भी देखें: 22 Year's Of Kasautii Zindagi Kay : Ronit Roy ने बयां की 22 साल पूरे होने पर खुशी