टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss 18) सीजन 18 की तैयारी शुरू हो चुकी है. अगले सीजन के लिए मेकर्स कई सेलेब्स को अप्रोच भी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में टीवी एक्टर करण पटेल (Karan Patel) को बिग बॉस 18 ऑफर किया गया था. हालांकि उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया और ईटाइम्स से शो को लेकर बातचीत की.
करण ने शो में आने वाले इनफ्लुएंसर्स और टिक-टॉक यूजर्स को लेकर अपने रिएक्शन दिया . एक्टर ने कहा, 'किस प्रकार के लोगों को इनफ्लुएंसर्स व्यक्ति कहा जाता है? उन्होंने कहा कि गधे, घोड़े, सूअर सभी एक ही रेस में दौड़ रहे हैं. इनफ्लुएंसर्स शब्द का अब कोई वैल्यू नहीं रह गई है. कैसे टिकटॉकर्स को अब टिकटॉक एक्टर्स कहा जाता है. 30 सेकेंड के वीडियो से कोई भी खुद को एक्टर नहीं कह सकता.
अपनी बात को जारी रखते हुए करण आगे कहते हैं कि लोगों को बुलाने या उनके साथ फेमस सेलिब्रिटी जैसा व्यवहार करने की आपकी समझ किस स्तर तक पहुंच गई है? पहले मेकर्स एक्टर्स को हायर करते थे. फिर उन्होंने मशहूर सेलिब्रिटीयों के साथ-साथ आम लोगों और यहां तक कि समाज के सबसे निचले स्तर के लोगों को भी इसमें लाकर पूरे शो को खराब कर दिया. यह इतना गंदा, गाली-गलौज वाला शो बन गया है कि इससे जुड़ना भी मुश्किल है.'
बता दें कि हाल ही में बिग बॉस 17 खत्म हुआ है जिसके विनर स्टैन्डअप कॉमेडियन मुनव्वर फरुकी बने. वहीं सीजन 18 अक्टूबर में शुरू होने जा रहा है.शो के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं. हालांकि अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है.
ये भी देखें - Vicky Kaushal ने की 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के क्लैश पर बात, 'ये मसाला फिल्म नहीं थी...'