Bigg Boss 15 Finale: बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का प्यार परवान चढ़ा. घर में इस कपल ने अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखे और हमेशा एक-दूसरे का सहारा बनने में कामयाब रहे. अब जब शो खत्म हो गया है ऐसे में फैंस यह देखने के लिए काफी बेताब है कि करण और तेजस्वी का रिश्ता कहां तक जाएगा? फिनाले के बाद #tejran को एक मिनी सेलिब्रेशन करते देखा गया है.
करण ने अपने इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड तेजस्वी के साथ फोटो और वीडियो शेयर की है. दोनों को एक साथ देखने के बाद फैंस इस जोड़ी को परफेक्ट कपल कह रहे हैं. यह दिलचस्प है कि करण भले ही शो हार गए और टॉप-3 में ही जगह बना सके, लेकिन वह अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी के लिए खुश हैं.
तेजस्वी को शो जीतने पर न सिर्फ ट्रॉफी बल्कि 40 लाख रुपये भी मिले हैं. पहले ये राशि 50 लाख रुपये थी. लेकिन निशांत भट्ट ने 10 लाख रुपये लेकर गेम से बाहर होने का फैसला लिया था इसलिए इनाम की राशि कम हुई. तेजस्वी की किस्मत इस शो से चमक गई हैं क्योंकि शो के खत्म होते होते उन्हें नागिन 6 में काम मिल गया है.
ये भी देखें : Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash के शो जीतने से इन स्टार्स को लगा झटका, ट्वीट कर निकाला गुस्सा