South Actor Sampath J Ram Death: कन्नड़ एक्टर संपत जे. राम (Sampath J Ram) का 35 साल की उम्र में मौत को गले लगा लिया. दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक, 22 अप्रैल को एक्टर ने नेलमंगला स्थित अपने आवास पर खुदकुशी कर ली. एक्टर की मौत की खबर आने के बाद कन्नड़ इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
ऐसी खबरे हैं कि संपत जे. राम पिछले कुछ समय से काम न मिलने की वजह से परेशान थे और इसी वजह से उन्होंने खुदकुशी का कदम उठाया. संपत ने 'अग्निसाक्षी' जैसे सुपरहिट सीरियल में काम किया था. कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यहां भी क्लिक करें: Pamela Chopra prayer meet: चोपड़ा फैमिली के घर पहुंचे Shahrukh, Katrina, Aamir समेत कई सितारें