जन्माष्टमी पर लोग अपने बच्चों को राधा और कृष्ण बना कर घर में भगवान का कृष्ण का जन्म धूमधाम से सेलिब्रेट करते है. टीवी स्टार भी इस दिन को हमारी तरह ही अपने बच्चों को सजाकर घर पर सेलिब्रेट करते हैं. तो आइए जानते है आपके फेवरेल स्टार ने कैसे मनाई जन्माष्टमी?
माही विज
टीवी एक्ट्रेस माही विज ने भी इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए है. एक वीडियो में माही अपनी बेटी का पहले राधा वाला रुप दिखाया. फिर कृष्ण बनाकर मटकी से माखन लेते नजर आई.
चारु असोपा
जन्माष्टमी के अवसर पर टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी जियाना के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने कृष्ण जी का जन्मदिन मनाने के लिए भगवान कृष्ण को भी तैयार किया है. असोपा ने बेटी को कान्हा भी बनाया और खुद यशोदा बनीं.
मोहिना कुमारी
मोहिना कुमारी ने अपने बेबी बॉय अयांश की के साथ एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इस वीडियो में मोहिना राधा जी के गाने पर डांस करती नजर आई.
विन्नी धूपर
विन्नी धूपर अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. विनी ने अपने बेटे को छोटे कृष्ण की तरह तैयार किया और उसकी फोटो शेयर की.
ये भी देखें: Kamal Hasaan: दिग्गज एक्टर ने उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान का किया सपोर्ट, ट्वीट कर कही ये बात