Ishq Mein Ghayal: करण कुंद्रा (Karan Kundrra), गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani)और रीम शेख (Reem Shaikh) एक दिलचस्प थ्रिलर-फैंटेसी शो 'इश्क में घायल' से टीवी पर वापसी कर रहे हैं. कलर्स चैनल पर आने वाले इस शो का हाल ही में प्रोमो रिलीज किया गया था जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब शो की स्टार कास्ट ने सीरियल को लेकर बात की.
शो में वीर का किरदार निभा रहे करण ने कहा कि 'मेरे फैंस मुझे पूरी तरह से अलग अवतार में देखंगे क्योंकि वीर के व्यक्तित्व में कई परते हैं. मैं पर्दे पर उन्हें जीवंत करने के लिए तैयार हूं.'
झलक दिखला जा 10 फेम गश्मीर महाजनी ने कहा कि 'शो में रहस्य, रोमांस और ड्रामा का दिलचस्प मिश्रण है जो इसे दर्शकों के लिए मनोरंजन का एक पूरा पैकेज बनाता है. मुझे उम्मीद है कि मेरे फैंस और दर्शक हमेशा की तरह अपना प्यार और समर्थन देंगे.' शो में वो अरमान का किरदार निभा रहे हैं.
वहीं एक्ट्रेस रीम शेख ने कहा कि, 'शो 'इश्क में घायल' मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. मैं करण कुंद्रा और गशमीर महाजनी जैसे महान अभिनेताओं के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं.'
कलर्स टीवी के नए शो 'इश्क में घायल' की कॉलेज लाइफ के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आती है. इस शो में एक ईशा नाम की लड़की है, जिसे दो भाई वीर और अरमान एक साथ प्यार करने लगते हैं.
ये भी देखिए: Anushka Sharma अपने क्रिकेटर पति Virat Kohli संग पहुंची वृंदावन आश्रम, एक घंटे तक किया ध्यान