बिग बॉस (Bigg Boss) टीवी के सबसे मशहूर रिएलिटी शो में से एक है. एक बार फिर बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है. कंटेस्टेंट करीब 100 दिनों तक 'बिग बॉस' के घर में रहेंगे. आइए जानते है इस शो के बारे में कुछ खास बाते.
वीकेंड का वार
नए सीजन के बारे में सलमान खान (Salman Khan ) ने बताया कि इस साल नए नियम रहेंगे. इस बार वीकेंड के वार में भी बदलाव किया गया है. यानी अब सलमान खान शनिवार और रविवार को नहीं बल्कि शुक्रवार और शनिवार को कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आएंगे. 27 सितंबर यानी मंगलवार की शाम बिग बॉस 16 की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. बिग बॉस सीजन 7 की विनर टीवी एक्ट्रेस गौहर खान होस्ट कर रही थीं. जिसमें सलमान खान ने ये जानकारी दी.
सलमान की सैलरी करोड़ों में
बिग बॉस में सैलरी को लेकर जब प्रेस कान्फ्रेंस में पूछा गया कि इस बार आपकी सैलरी कई हजार करोड़ रुपये हो गई है. इस पर सलमान ने कहा आर्टिकल्स और फैंस कई हजार करोड़ रूपये में मेरी सैलरी बताते हैं ऐसा कुछ नहीं है. इनकम टैक्स वाले भी चेक करने आते हैं. हजार करोड़ की एक चौथाई सैलरी भी मेरी नहीं है.
इस बार होंगे 4 बेडरूम
बिग बॉस 16 में इस बार बेडरूम को लेकर भी बदलाव किए गए है. नए सीजन में 4 बेडरूम्स में अपनी जगह बनाने के लिए कंटेस्टेंट के बीच मजेदार घमासान होता दिखेगा क्योकि पिछली बार डबल बेड और सिंगल बेड में सोने को लेकर लड़ाइयां हुई थीं. साथ ही इन चारों बेडरूम का साइज क्या होगा ये अब तक सामने नहीं आया है. चारों रूम के नाम फायर रूम, ब्लैक एंड व्हाइट रूम, कार्ड्स रूम और विंटेज रूम रखे गए हैं. सभी कमरों की अलग अलग थीम होगी ऐसे में साथ में बेड शेयर करना, कितना बड़ा इश्यू बनेगा ये शो आने के बाद ही पता चलेगा.
बिग बॉस होस्ट करेंगे सलमान?
जब इवेंट में सलमान से गौहर ने ये सवाल किया गया कि क्या सलमान होस्ट करेंगे शो? इस पर सलमान ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया कि बिग बॉस के पास कोई ऑप्शन भी नहीं है. लेकिन इस बार बिग बॉस भी गेम खेलेंगे. माइंड गेम और कई बदलाव भी हुए है.
अलग होगा पनिशमेंट
बिग बॉस 16 में इस बार पनिशमेंट में मौत का कुआं है. यहां स्टंट्स, पनिशमेंट टास्क या लग्जरी बजट टास्क करवाए जाएंगे. कैप्टन रूम बनाए गए हैं. जहां सभी लग्जरी सुविधाए मौजूद होंगी. कई नए एलिमेंट्स को एड किया गया है. इस बार बिग बॉस हाउस काफी कलरफुल और ब्राइट होने वाला है. इस बार की थीम सर्कस होगी. शो में इस बार रोमांच का डोज कई गुना ज्यादा होगा.
पहली बार कंटेस्टेंट से मिलाया
इवेंट में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने शो के पहले कंटेस्टेंट को इंट्रोड्यूस कराया. इस बार बिग बॉस 16 में यूट्यूबर अब्दुल राज़िक (Abdul Razik) भी शामिल होने वाले हैं. इस मौके पर अब्दुल ने कहा- 'मैं बिग बॉस हाउस में जाने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं, मुझे सपोर्ट करें Abdul Razik.' अब्दुल सलमान खान की फिल्म 'कभी भाई कभी जान' में भी काम कर रहे हैं.
ये भी देखें: 'Vikram Vedha' Twitter Review: फिल्म 'विक्रम वेधा' को मिले मिक्स्ड रिव्यू, जानिए यूजर्स को कैसी लगी फिल्म