यह पिछले साल की बात है जब एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) ने डेली सोप 'अनुपमा' (Anupamaa) को अलविदा कह दिया था. अब, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए 'आस्क मी एनीथिंग सेशन' के दौरान शो छोड़ने के पीछे के कारण को शेयर किया और शो के स्टारकास्ट के बारें में कहा, 'अगर उन्हें बेहतर मौका मिले तो 80% लोग शो छोड़ देंगे.'
इस बयान पर शो में तोषु का किरदार निभा रहे एक्टर आशीष मेहरोत्रा ने पारस के दावों पर हंसते हुए कहा, 'इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मुझे नहीं पता कि उसने ऐसा क्यों कहा यह बेहद फनी है, इसलिए मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.'
आशीष का कहना है कि, 'कोई कुछ भी कह सकता है, अगर किसी शो की ऑफ स्क्रीन एनर्जी नेगेटिव है तो इसका असर शो की क्वॉलिटी पर भी पड़ता है. अगर आप कुछ भी नकारात्मक दिल से करते हैं, तो वह हमेशा आपके हाव-भाव या आपके चेहरे पर और यहां तक कि आपके काम में भी दिखाई देगा. सेट का वाइब वाकई बहुत अच्छा है.'
वहीं पारस के बयान पर निधि शाह उर्फ़ किंजल ने भी असहमति जताई और कहा, 'मुझे इतना अच्छा शो मिला जिसके लिए मैं मेकर्स की आभारी रहूंगी. लेकिन यारों कहीं तक पहुंचने के लिए कहीं से निकलना जरुरी होता है. मेरा मानना है कि मैं काफी बेहतर और शांत जगह पर हूं. ईमानदारी से कहूं तो 80% एक्टर्स अवसर मिलने पर बाहर जाना चाहेंगे.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'कोई ऐसा शो क्यों छोड़ेगा जो पिछले तीन सालों से नंबर एक है? आप दूसरे शोज की लाइफ देखिए- मुझे लगता है कि इतनी लंबी उम्र वाले मुश्किल से तीन या चार शोज हैं. अन्य शो छह या सात महीनों में बंद हो जाते हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि पारस यह सब क्यों बोल रहा है.'
ये भी देखें : Sunny Leone करेंगी कान्स में डेब्यू, कहा- अजीब लगता है जब लोग पूछते हैं कि वह कान्स में क्या पहनेंगी