टीवी के पॉपुलर शो CID में इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स (Fredericks) का रोल निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस (Dinesh Phadnis) को हार्ट अटैक आ गया है. एक्टर को मुंबई के अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अब उनकी हेल्थ अपडेट सामने आई है. 1 दिसंबर को दिनेश के एडमिट होने की खबर इंस्पेक्टर दया यानी दयानंद शेट्टी ने कंफर्म की है.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, दयानंद का कहना है कि फ्रेड्रिक्स अस्पताल में भर्ती है और उनकी तबीयत में सुधार दिख रहा है. उनकी बॉडी अच्छा रिस्पॉन्स कर रही है. जल्द ही वह पूरी तरह से ठीक होकर वह घर लौटेंगे.
बता दें कि सीआईडी(CID) में पहले उनके किरदार को गंभीर रखा गया, लेकिन बाद में अपराध और गंभीरता के बीच इनका किरदार को कॉमिक कर दिया गया. दिनेश आजकल मराठी फिल्मों में स्क्रिप्ट लिखने में बिजी चल रहे थे.
90 के दशक में इस शो ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, इस शो के पुराने एपिसोड आज भी लोग देखना पसंद करते है. इस शो को लो आज भी प्यार दे रहे है.
ये भी देखें: Animal फिल्म का फैंस को चढ़ा हाई क्रेज, फिल्म के इस फाइट सीन पर थिएटर में हुई आतिशबाजी