दिनेश फडनीस (Dinesh Phadnis) के हार्ट अटैक की अफवाहों के बीच अब उनके दोस्त और को-एक्टर दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) ने हार्ट अटैक की ख़बरों का खंडन किया है. हालांकि इंडियन एक्सप्रेस के साथ उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि एक्टर दिनेश फडनीस वेंटिलेटर पर है.
बता दें कि दयानंद शेट्टी ने सीआईडी शो में इंस्पेक्टर 'दया' का किरदार निभाया था. इस भूमिका के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है और उन्होंने अपने दोस्त के अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं बताया लेकिन कहा कि दिनेश फडनीस का इलाज चल रहा है.
दयानंद ने आगे कहा कि, 'दिनेश अस्पताल में भर्ती हैं और वेंटिलेटर पर हैं, डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं. उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा है, यह एक अलग इलाज है और मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहूंगा.'
खबरों की मानें तो दिनेश फड़नीस का मुंबई के तुंगा अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत अब पहले से थोड़ी बेहतर बताई जा रही है.
ये भी देखें : Animal से मिली सफलता से खुद के आंसू नही रोक पाए Bobby Deol, कम स्क्रीन स्पेस होने के बावजूद जीता दिल