'रामायण' और 'गीत' जैसे सीरियल में नाम कमा चुके टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. एक्टर के हर किसी के दिल में जगह बना चुके हैं. अब मौजूदा समय में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर की खूब तारीफ की जा रही हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में एक बेहोश की हालत में सड़क के किनारे पड़े शख्स को वहां से गुजर रहे एक्टर ने देखा. फिर एक्टर ने गाड़ी से उतर कर CRP देकर जान बचाने की कोशिश की. ये मामला गुरुवार को मुंबई के अंधेरी में हुआ.
हालांकि गुरमीत ती काफी कोशिश के बाद उस शख्स को होश नहीं आता है, जिसके बाद फिर गुरमीत मौके पर मौजूद बाकि लोगों की मदद से उस शख्स को उठाकर हॉस्पिटल भेजते हैं.
कुछ लोग एक्टर को इस तरह किसी असहाय की मदद करते हुए देख उनकी तारीफ कर रहे हैं. तमाम यूजर्स कमेंट कर गुरमीत चौधरी को रियल हीरो बता रहे हैं.
ये भी देखें: Salman Khan In Dono Premier: इवेंट में Aamir और Junaid से मिले Salman Khan, फिल्म के लिए किया खास पोस्ट