टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) और 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) इन दिनों अपने परिवार और पति संग जमकर क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. इन दिनों ऐश्वर्या एक फैमिली फंक्शन में पहुंची हुई हैं. यहां की कई तस्वीरों की झलक ऐश्वर्या शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.
फैंस ने फोटोज पर दिल हार गए है. में उन्होंने अपने 'गुम है किसी के प्यार में' के कोस्टार सिद्धार्थ बोडके (Siddharth Bodke) की शादी में शिरकत की थी.बिग बॉस 17 के बाद से ही ऐश्वर्या शर्मा अपने सभी करीबी लोगों से मिल रही हैं.
'गुम है किसी के प्यार में' में अहम रोल निभा चुकी ऐश्वर्या शर्मा ने इंस्टाग्राम पर इस फंक्शन की कुल 9 तस्वीरें शेयर की हैं. हर एक तस्वीर में एक्ट्रेस एक से एक पोज देती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही हर एक फ्रेम में लोगों के साथ ऐश्वर्या शर्मा की मस्ती देखते ही बन रही हैं.
फैंस ऐश्वर्या शर्मा की लगभग हर एक तस्वीर पर प्यार लुटा रहे हैं लेकिन सबकी नजर तीसरी पर जा अटकी है। इस तस्वीर में ऐश्वर्या का अनोखा अंदाज देखते ही बन रहा है. स्पेशली तीसरी फोटो को लेकर ही एक यूजर ने लिखा है, 'तीसरी फोटो में आप कतई किसी मॉडल जैसी लग रही हैं.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'ऐश्वर्या सारी तस्वीरों में आप लाजवाब लग रही हैं,लेकिन तीसरी फोटो की बात ही अलग है.
ये भी देखें: Shaitaan Box Office Collection Day 1: फैंस पर चला 'शैतान' का जादू, ओपनिंग डे पर किया दमदार कलेक्शन