गौरव चोपड़ा (Gaurav Chopra) इस समय 'गदर 2' (Gadar 2) की सफलता से सातवें आसमान पर हैं. फिल्म में गौरव ने लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र रावत की भूमिका निभाई थी. अपनी फिल्म 'गदर 2' की सफलता के बीच, गौरव ने इंडस्ट्री में अपनी यात्रा के बारे में बताया.
एक्टर ने हाल ही में न्यूज18 को दिए इंटरव्यू बताया कि 'बिग बॉस 10' में जाना उनके लिए कितना खतरनाक था. उन्होंने कहा, 'मुझे 'बिग बॉस' में कभी नहीं जाना चाहिए था क्योंकि स्वामी ओम बेहद डरावने थे उन्होंने न सिर्फ काला जादू किया बल्कि हमें धमकाया भी था.' गौरव ने आगे कहा, 'भले यह दर्शकों मजाकिया लगता था लेकिन कंटेस्टेंट के लिए वह बहुत बुरा था.'
बता दें, बिग बॉस सीजन 10 में गौरव मनु पंजाबी, बानी जे, राहुल देव, मोनालिसा, रोहन मेहरा, मनवीर गुर्जर, नितिभा कौल और स्वामी ओम भी थे. शो में स्वामी ओम का सफर लंबा था लेकिन आगे जाकर उनकी हरकतों की वजह से उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, 'गदर 2' की रिलीज से पहले गौरव 'राणा नायडू' में नजर आए थे. इस वेब सीरीज में राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती, सुरवीन चावला और सुचित्रा पिल्लई प्रमुख भूमिकाओं में थे.
ये भी देखें : Disha Parmar और Rahul Vaidya ने सेलिब्रेट किया बेबी शॉवर, कपल ने शेयर की तस्वीरें