एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) जल्द ही मां बनने वाली हैं और इन दिनों रमजान के पवित्र महीने को एन्जॉय कर रही हैं. हालांकि अपनी प्रेगनेंसी के चलते एक्ट्रेस रोजा नहीं रख पाई हैं लेकिन वो नियम के साथ पांचों वक़्त की नमाज अदा करती हैं.
वहीं अब गौहर ने पति ज़ैद दरबार (Zaid Darbar) संग अपने इंस्टा हैंडल से वीडियो शेयर किया है. जिसमें कपल टेस्टी खानों के साथ रोजा खोलते दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'जब आखिरी 2 मिनट सबसे लंबा लगता है.' बचपन में हम सभी मासूम रोजेदारों के रूप में ऐसा महसूस करते थे अल्हम्दुलिल्लाह. अगर आप भी इससे रिलेट करते हैं तो एक दुआ वाली इमोजी ड्रॉप कीजिए.'
गौहर के इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट्स कर पूछा क्या प्रेग्नेंसी में व्रत रखा जा सकता है?. जिसके जवाब में गौहर ने कहा, 'गर्भवती महिलाओं, बीमार लोगों और ट्रैवलर्स को रोजा रखने की इजाजत नहीं है इसकी जगह आप जरूरत मंद रोज़ेदारों को भोजन करा सकते हैं, सुभान अल्लाह.'
ये भी देखें : Mahi Vij हुई कोरोना पॉजिटिव, शेयर की अपनी हेल्थ अपडेट, कहा- सांस लेने में हो रही है तकलीफ