टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने 'कसौटी जिंदगी की' 2 (Kasautii Zindagi Kay 2) में अपने किरदार प्रेरणा से दर्शकों के दिलों में जगह हासिल की.
अनुराग की भूमिका निभाने वाले पार्थ समथान (Parth Samthaan) के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया . अब, शो के जल्द ही 5 साल पूरे हो जाएंगे. जिसके लिए एरिका ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
एरिका ने लिखा, '30 मई, 2018 को, मैंने प्रेरणा शर्मा के रूप में अपनी यात्रा शुरू की. इस यात्रा को 5 साल हो गए हैं, और यह कैसा सफर रहा है! मैं इस जर्नी में बढ़ी हुई, काफी कुछ सीखा और उन पलों का अनुभव किया है जिन्होंने वास्तव में मुझे आकार दिया है.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'इन 5 सालों ने मुझे अच्छे दोस्तों की यादें मिली हैं जिन्हें मैं अपने दिल के करीब रखूंगी, और उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारे शो और किरदारों को इतना प्यार दिया.' बता दें, एरिका ने शाहिर शेख के साथ 'कुछ रंग प्यार के' से डेब्यू किया था.
ये भी देखें : Vignesh Shivan ने अपने जुड़वा बच्चों के साथ शेयर की तस्वीर, कैप्शन में डेडिकेट किया Jailer फिल्म का सॉन्ग