एकता कपूर (Ekta Kapoor) का फैंटसी फिक्शन ड्रामा 'नागिन' दर्शकों की चहेती नागरानी को सीजन 6 के साथ कलर्स टीवी पर लौट रहा है, लेकिन इस बार नागिन नज़र आएगी नये अवतार में, जो पूरी मानवजाति को एक खतरनाक तबाही से बचाने की कोशिश में जुटी होगी. ‘नागिन 6’ (Naagin 6) का प्रीमियर 12 फरवरी को रात 8 बजे होगा.
हाल ही में एकता कपूर ने बताया कि वह नए सीजन में कुछ अलग करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने 'नागिन 6' की कहानी महामारी (Epidemic) से जोड़ना सही समझा. उन्होंने कहा कि पिछले दो सीजन असफल रहने के बावजूद वह सीजन 6 को लॉन्च करने जा रही हैं. इसलिए अगर उन्हें इसके लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, तो वह उसके लिए तैयार हैं.
शो को कोरोना महामारी से जोड़ने की वजह बताते हुए एकता ने कहा कि जब उनके दोस्तों ने ये कॉन्सेप्ट सुनाया और कहा कि ये करना चाहिए, क्योंकि कोरोना सिर्फ बीमारी नहीं है, बल्कि वह माइंड को बदलने वाली चीज है और वो वैसे भी देश से जुड़ी किसी मुद्दे पर काम नहीं कर रही हैं, तब एकता ने इसे कहानी में जोड़ने का फैसला किया.
एकता ने कहा कि उन्हें पहले से पता था कि एक वक़्त पर उन्हें गालियां पड़ने वाली हैं क्योंकि अगर यही काम कोई फेमस मेकर करता, तो चीजें अलग होती. नागिन एक ऐसा शो है, जिसकी आलोचना होगी ही और उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्होंने इसे कोरोना कहा ही नहीं. वो तो शो में दिखाना चाहती हैं कि लोगों पर पिछले दो सालों में क्या बीता है.
एकता ने आगे कहा कि पिछले दो सीजन फ्लॉप रहने की वजह से इस बार उन पर कम प्रेशर है.
एकता ने तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को इस शो के लिए कास्ट करने और उनके बिग बॉस 15 के विनर बनने को लोगों ने कैसे 'नागिन' से जोड़ दिया, इस पर भी खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस बार वो एक ऐसा चेहरा चाहती थीं, जो मासूम हो. बिग बॉस के पहले उन्होंने तेजस्वी को देखा था और वो उन्हें बहुत पसंद आई थीं.
ये भी देखें : Naagin 6: Ekta Kapoor की नई 'नागिन' बनीं Tejasswi Prakash