टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Puniya) लम्बे समय से रिलेशनशिप में हैं. लेकिन अभी तक शादी के तारीख पर मोहर नहीं नहीं लगा पाए हैं.
अब न्यूज 18 के साथ बातचीत में कहा, 'मेरी और पवित्रा की शादी बिल्कुल पक्की हो गई है और सिर्फ तारीख का ऐलान होना बाकी है. हम चाहते हैं कई हमारी शादी में पूरा परिवार शामिल हो लेकिन पवित्रा का मानना है कि एजाज ऐसा नहीं कर पाएगा क्योंकि उसके पास ऐसा करने का समय नहीं है, क्योंकि वह बहुत व्यस्त रहता है.'
एजाज ने आगे कहा, 'हमें शादी की तैयारियां शुरू करने की जरूरत है, भले हम बहुत बड़ा सेलिब्रेशन न करें लेकिन ऐसा सेलिब्रेशन रखेंगे जिसमें हमारे परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हो सके. '
बता दें कि एजाज और पवित्रा के रिश्ते की शुरुआत बिग बॉस से हुई थी. लेकिन, घर में तमाम झगड़ों के चलते दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गईं और दोनों अलग हो गए. हालांकि घर से बाहर निकलने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने और लिव-इन में रहने का फैसला किया है.
ये भी देखें : Sara Ali Khan ने कोलकाता की गलियों में खाया फुचका, कोलकाता को एक्सप्लोर करना चाहती हैं एक्ट्रेस