पॉपुलर टीवी शो 'सौभाग्यवती भव:' (Dil Se Di Dua... Saubhagyavati Bhava?) एक नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है. इस शो का पहला सीजन साल 2013 में स्टार भारत पर प्रसारित हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एक बार फिर यह शो अपने दूसरे सीजन के साथ स्टार भारत पर आने का लिए तैयार है.
दर्शकों का अंदाजा है कि इस बार भी करणवीर बोहरा और सृति झा को एक बार फिर स्क्रीन पर एक साथ देखने का मौका मिलेगा. हालांकि शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि इस बार करणवीर और सृति की जगह नए चेहरे नजर आ सकते हैं. 'सौभाग्यवती भव' में करणवीर विराज डोबरियाल की भूमिका निभाई थी. जो दिमागी रूप से बीमार होता है और अपनी पत्नी के साथ छोटी-छोटी बातों पर घरेलु हिंसा करता है.
उनके इस किरदार ने दर्शकों के दिलों पर अलग ही छाप छोड़ी थी. वहीं करणवीर के करियर में विराज डोबरियाल का किरदार उनकी बड़ी सफलता में से एक है. फिलहाल करणवीर सोनी टीवी के शो 'रहे न रहे हम' में नजर आ रहे हैं जो जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने बेटे Abhishek Bachchan के संग शेयर की पुरानी तस्वीर, बोले- 'आपने जल्दी शुरुआत की...'