हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) हाल ही में 'दहाड़' (Dahaad) की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची जहां उनका बोल्ड अवतार एक टीवी एक्टर को खटक गया. बता दें, हुमा ने स्क्रीनिंग के दौरान प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें एक प्लंजिंग नेकलाइन थी. लेकिन एक्ट्रेस के इस लुक पर 'दिल मिल गए' (Dil Mil Gaye) और 'कभी सौतन कभी सहेली' (Kabhi Sautan Kabhi Saheli) के फेम एक्टर ने पंकित ठक्कर (Pankit Thakker) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पंकित ने एक मनोरंजन पोर्टल को बताया कि, 'हुमा का बिना ब्रा वाला लुक अच्छा नहीं था, खासकर भारत जैसे रूढ़िवादी समाज में. उन्होंने आगे कहा, 'हुमा की ड्रेस पारंपरिक भारतीय मूल्यों के प्रति विद्रोही और अपमानजनक होने का आभास देती है.'
सिर्फ इतना ही नहीं पंकित ने हुमा की तुलना सोनाक्षी सिन्हा से की और कहा, 'सोनाक्षी के पहनावे की पसंद मॉडर्निटी और शालीनता को दर्शाता है. इस तरह के आउटफिट युवा महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम करते हैं कि एक ही समय में फैशनेबल होना और अपनी जड़ों से जुड़े रहना संभव है.'
पंकित का मानना है कि एक बड़ी सेलेब्रिटी होने के नाते उन्हें थोड़ा अलर्ट रहना चाहिए और इसका समाज में क्या प्रभाव पड़ेगा.
ये भी देखें : Parineeti Chopra का रोशनी से सजा बांद्रा हाउस, 13 मई को Raghav Chadha संग करेंगी सगाई