'दिल दोस्ती डांस' (Dil Dosti Dance) और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम टीवी एक्ट्रेस वृशिका मेहता (Vrushika Mehta) ने शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सौरभ घेडिया (Saurabh Ghedia) से शादी कर ली.
वृशिका ने 10 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की वीडियो और कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की है. एक्ट्रेस ने शादी का वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन की शुरुआत एक संस्कृत श्लोक से की और लिखा, 'आपके साथ जीवन भर का साथ बना रहे.'
वहीं वृशिका ने अपनी ड्रीमी वेडिंग के तस्वीरों के लिए लिखा, 'परिवार की गर्मजोशी, दोस्तों की हंसी और चारों ओर आशीर्वाद के साथ, हमने एक-दूसरे के दिलों में अपना घर पाया. 'हां' कहना जिंदगी भर का वादा बन गया.'
बता दें, वृशिका और सौरभ की सगाई 11 दिसंबर, 2022 को हुई थी. वृशिका जहां टीवी इंडस्ट्री और शोबिज से जुड़ी हैं, वहीं सौरभ कनाडा के टोरंटो में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
ये भी देखें : Vidyut Jammwal की इस हरकत से नाराज हुए टीवी एक्टर Abhinav Shukla, दिया ऐसा सुझाव