अगले महीने दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रही दलजीत कौर (Dallijet Kaur) और उनके मंगेतर निखिल पटेल (Nikhil Patel) ने बीते सोमवार पैपराजी को पोज़ दिए. पैपराजी के सामने इस नए कपल की पहली अपीरियंस थी. दलजीत ने हाल ही में अपनी शादी की अनाउसमेंट की थी.
एक्ट्रेस बिजनेसमैन निखिल संग मार्च में फेरे लेंगी. इसके बाद दलजीत अपने बेटे और पति के साथ अफ्रीका शिफ्ट हो जाएंगी। दलजीत ने इससे पहले साल 2009 में टीवी एक्टर शालिन भनोट से शादी की थी. लेकिन 6 साल की इस शादी के बाद साल 2015 में दोनों अलग हो गए और दोनों का एक बेटा भी है.
ये भी देखें : Rakhi Sawant और Adil Khan के बीच का विवाद पहुंचा पुलिस स्टेशन, दोस्त वाहिद ने बताईं कई बातें
दलजीत ने मंगलवार को अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट की एक रोमांटिक तस्वीर भी शेयर की जिसमें एक्ट्रेस और उनके मंगेतर ब्लैक ऑउटफिट में नजर आ रहे हैं. दलजीत की इस पोस्ट पर उनके कई इंडस्ट्री के दोस्तों ने उन्हें बधाई दी.