'बालिका वधु फेम' (Balika Vadhu) एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) अपनी शादी के दस साल बाद मां बनी है. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी डिलीवरी कॉम्प्लिकेशंस पर बात की. एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए शेयर किया, 'अप्रैल 2023 में डिलीवरी से पहले मेरी तबीयत बहुत खराब हो गई थी. इसके बाद मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उस वक्त मेरे बीपी में अचानक से उतार-चढ़ाव हो रहा था. पहले तो हमने नॉर्मल डिलीवरी का ही ऑप्शन चुना था. लेकिन, मेरे बीपी के कारण, हमें बाद में सी-सेक्शन डिलीवरी का ऑप्शन चुनना पड़ा.'
इसी वीडियो में आगे नेहा ने कहा, 'डिलीवरी के समय बीपी की समस्या से डॉक्टर काफी परेशान थे. ऐसे में मेरी परेशानी को लेकर डॉक्टरों ने मेरे परिवार के साथ मीटिंग की. उन्होंने मेरे परिवार से पूछा, 'बच्चे को बचाए या मां को? मेरे परिवार के लिए इस सवाल का जवाब देना बहुत मुश्किल था.'
नेहा ने आगे कहा कि लोग अक्सर ताने मारते हैं कि उन्होंने नॉर्मल की बजाय सी-सेक्शन इसलिए चुना ताकि वो कंफर्टेबल हो सकें, लेकिन ऐसा नहीं है, इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि बच्चा कैसा भी हो, उसका स्वस्थ होना जरूरी है.'
ये भी देखें : Ishita Dutta New House: एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने लिया नया आशियाना, वीडियो किया शेयर