कीकू शारदा (Kiku Sharda) को दो महीने में दो बार इस सदमे का सामना करना पड़ा. जुलाई में अपनी मां को खोने के बाद, कॉमेडियन के पिता का भी हाल ही में निधन हो गया. कीकू ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी 'माता-पिता ' के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा और उनके असम निधन पर शोक व्यक्त किया.
कीकू ने लिखा, 'मां- आपकी बहुत याद आती है, आपके बिना जीवन के बारे में कभी सोचा नहीं था. अब मेरे टीवी शो के बारे में मुझे फीडबैक कौन देगा, मुझे कौन बताएगा कि मैं कहां गलत जा रहा हूं और कहां सही, मेरी हर कामयाब पर खुश कौन होगा और मेरे हर सीटबैक पर दुखी कौन होगा. केबीसी का एपिसोड देख कर मुझे कॉल कौन करेगा और बताएगा कि आज अमिताभ बच्चन ने क्या मजेदार किया। मुझे और बहुत कुछ सुनना था आप से, बहुत कुछ कहना था आपसे, बहुत कुछ पूछा था आपसे, ये सब अब किस्से?.'
उन्होंने आगे लिखा, 'पापा- आपको हमेशा इतना मजबूत देखा, इतना आत्मविश्वास देखा, जिंदगी को पूरी तरह एन्जॉय करते देखा. आपके पास अपने बच्चों और पोते-पोतियों के लिए बहुत सारी प्लानिंग थीं, परिवार आपके लिए सबसे अधिक मायने रखता था. मैंने जितना पॉजिटिव आपको देखा इतना किसी को नहीं देखा. जीवन की सबसे बड़ी गिरावट में, आपने हमेशा अच्छा पक्ष देखा. बहुत सीखा आपसे, और बहुत सीखना था आपसे.'
अंत कीकू ने लिखा, 'आप दोनों ने जाने में जल्दबाज़ी कर दी. थोड़ा रुक जाते, कुछ बातें बाकी थीं.आपने एक-दूसरे से हमेशा साथ रहने का वादा किया था और आप साथ हैं.'
ये भी देखें : Parineeti Chopra की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचे Manish Malhotra, Sania Mirza भी हुई स्पॉट