चारु असोपा (Charu Asopa) सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. इन दिनों चारु दंगल टीवी शो 'कैसा है यह रिश्ता अंजना' में नजर आ रही हैं. अब कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर उन्होंने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. जिसमें चारु मां यशोदा की तरह अपने कान्हा के पीछे-पीछे चल रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैन्डल पर इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया.' वहीं कान्हा बनी जियाना ने सभी का मन मोह लिया है. फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. फैंस इस खूबसूरत बान्डिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं.
जहां चारु येलो कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. वहीं जियाना ने पीले रंग का धोती कुर्ता पहन हुआ है. बता दें, हाल ही में चारु और राजीव सेन ने तलाक लिया है. लेकिन वह अपनी बेटी को अक्सर उसके पापा से मिलवाने जाती रहती हैं.
ये भी देखें : Ankita Lokhande को याद आए पुराने दिन, 3 महीने तक Pavitra Rishta के सेट से नहीं गई थी घर